मां विशालाक्षी मंदिर का बढ़ेगा आकार, महंत ने पीएम को लिखा पत्र
वाराणसी। शक्तिपीठ माता विशालाक्षी के मंदिर (Kashi shaktipeeth vishalakshi temple) का आकार बड़ा होगा। फिलहाल मंदिर 34 फीट लंबा और 28 फीट चौड़ा है। इसके विस्तार के लिए मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी ने प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है। काशी विश्वनाथ कारिडोर (Shree kashi Vishwanath corridor) का विस्तार विशालाक्षी मंदिर तक होगा। चुनाव (Loksabha Election 2024) बाद काम शुरू होने की उम्मीद है। कारिडोर के विस्तारीकरण के बाद विशालाक्षी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होना तय है। इस लिहाज से मंदिर का परिसर छोटा है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम के गलियारे का विस्तार विशालाक्षी मंदिर तक करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की बैठक में इस पर मुहर भी लग चुकी है। उम्मीद है कि चुनाव के बाद इस दिशा में कार्य भी आरंभ हो जाएगा। महंत ने अपने पत्र में लिखा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram mandir) का निर्माण और विंध्याचल मंदिर (Vindhyanchal dham) के विस्तारीकरण के बाद विशालाक्षी मंदिर तक श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विस्तार की योजना है। श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यह स्वागतयोग्य कदम है। मंदिर का महंत होने के नाते मैं इस योजना का पूर्ण समर्थन करता हूं और इस फैसले के साथ हूं।
उल्लेखनीय है कि विशालाक्षी मंदिर तक विश्वनाथ कॉरिडोर का विस्तार होने के बाद मां के मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि होगी। इस लिहाज से मंदिर का परिसर काफी छोटा है। काशी विश्वनाथ मंदिर के गलियारे के विस्तार के बाद विशालाक्षी मंदिर से बाबा के धाम में आने का मार्ग सुगम हो जाएगा। धाम के निर्माण के बाद शक्तिपीठ माता विशालाक्षी के मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। धाम से लेकर विशालाक्षी मंदिर तक गली को भी चौड़ा किया जाएगा।