Loksabha Election : 42 से 44 डिग्री पारा के बीच 'प्रधानमंत्री' चुनने पहुंचे काशी के मतदाता
वाराणसी लोकसभा में हुआ 56.35 प्रतिशत मतदान
सुबह-शाम खूब पहुंचे मतदाता, 4 जून को होगी मतगणना
वाराणसी,1 जून: उमस भरी गर्मी ने मतदाताओं को थोड़ा सताया। इसके बावजूद ल देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी में सुबह से मतदाता कतार में दिखने लगे थे। सातवें चरण में वाराणसी में हुई वोटिंग में 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्रामीण मतदाताओं में शहरी मतदाताओं से ज़्यादा उत्साह दिखा। सुबह के मुक़ाबले दोपहर बाद मतदान का प्रतिशत कम होता चला गया।
काशीवासी ने अपने भाग्य का फैसला कर मतों को ईवीएम में बंद कर दिया है। वाराणसी लोक सभा सीट से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्याशी हैं। इसी कारण सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में पूरे देश की निगाहें वाराणसी लोकसभा पर टिकी थी। वाराणसी में आज सातवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे तक वाराणसी लोकसभा सीट में 56.35 फीसदी मतदान हुआ। वीवीआईपी वाराणसी सीट पर पिछली लोकसभा की तुलना में इस बार कम मतदान हुआ है।
वाराणसी मे पहले दो घण्टे में मतदान 12.91 प्रतिशत था,जबकि अगले दो घंटे में 11 बजे तक वोट प्रतिशत दोगुना से अधिक होकर 26.48 प्रतिशत हो गया। 6 घंटे में तीन गुना से अधिक मतदान हुआ। 1 बजे तक 39.25 प्रतिशत तक मतदान प्रतिशत पहुंच गया। 3 बजे तक मतदान 4 गुना बढ़कर 47.86 पहुँच गया था, लेकिन शाम 3 से 5 बजे के बीच तक लगभग 7 प्रतिशत ही मतदान बढ़ा, जो 54.76 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव समाप्त होने पर 56.35 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुई।
कितने बजे,कितना रहा मतदान प्रतिशत
9 बजे तक --12.91%
11 बजे तक -26.48%
1 बजे तक - 39.25%
3 बजे तक--47.86%
5 बजे तक - 54.76%
6 बजे तक - 56.35 %
शहर से ज्यादा ग्रामीण मतदाताओं में रहा उत्साह
वाराणसी लोकसभा सीट की शहरी सीट, शहर दक्षिणी विधान सभा में 57.7 फीसदी ,उत्तरी विधानसभा में 54.55 फीसदी, कैंट विधानसभा में 51.47 फीसदी वोट पड़े, जबकि ग्रामीण की रोहनिया विधानसभा में 58.77 और सेवापुरी विधानसभा 60.93 प्रतिशत वोटिंग हुई।