Loksabha Election : 29 अप्रैल से एक मई तक मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, गैरहाजिर मिले तो होगी एफआईआर
वाराणसी। जिला प्रशासन अंतिम चरण में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान की तैयारी में जुटा है। इसके लिए मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया 29 अप्रैल से एक मई तक चलेगी। पहले चरण में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम का दो पालियों में प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसमें कार्मिकों को मतदान की बारीकियां सिखाई जाएंगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने सभी कार्मिकों को उपस्थित होकर प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया है। ट्रेनिंग में गैरहाजिर कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। ऐसे में निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिक पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण ग्रहण कर अपने कार्य में दक्षता प्राप्त करें ताकि मतदान के दौरान वे अपने दायित्व का निर्वहन प्राथमिकता के साथ कर सकें। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात कार्मिकों की परीक्षा भी ली जाएगी, जिसे पास करना उन्हें अनिवार्य होगा।
डीएम ने बताया कि आगामी 29 व 30 अप्रैल तथा 01 मई को पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण उदय प्रताप इंटर कॉलेज, आरएसएमटी तथा उदय प्रताप पब्लिक स्कूल के बिल्डिंग 'ए' व न्यू बिल्डिंग 'बी' में प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 02 बजे से सायं 05 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने निर्धारित तिथियों एवं पालियों में पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रत्येक दशा में उपस्थित होकर प्रशिक्षण लिया जाना अनिवार्य है। उन्होनें विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-134 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।