नगर निगम के वर्कशॉप में कूड़े से भरे वाहन पार्क होने पर भड़के स्थानीय नागरिक, नगर आयुक्त से की शिकायत
वाराणसी। नगर निगम वाराणसी द्वारा वरुणा जोन के वाहनों को पार्क करने और नगर निगम के वाहनों के लिए सिगरा के परेडकोठी में वर्कशॉप बनाया है। इस वर्कशॉप में नगर निगम और उसके जोनल कार्यालय के बाहर सड़क पर खड़े हो रहे वाहनों को पार्क के लिए बनाया गया है, लेकिन क्षेत्रीय लोगो का आरोप है कि विगत कुछ महीनो वाहनों के साथ कूड़े भरे वाहन भी वर्कशॉप में लाकर खड़ा कर दिया जाता है। जिसके कारण क्षेत्र में दुर्गंध के साथ ही बिमारियां फैलती है।
बताया जा रहा है कि इन दिनों कूड़े की गाड़ियों के खड़े होने के कारण क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इन सभी समस्या को क्षेत्रीय लोगो ने वर्कशॉप का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त अक्षत वर्मा से करवाया। जब इस समस्या को नगर आयुक्त ने सुना तो वह भी अवाक रह गए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्कशॉप में केवल खाली गाड़ियां ही खड़ी होंगी, कोई भी यदि कूड़े भरे वाहन को खड़ा करता है, तो उस पर कार्रवाई किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय लोगो से अपील किया कि यदि कोई भी कूड़े से भरी गाड़ी पार्क करने के लिए लाता है, तो उसकी तस्वीर उन्हें उपलब्ध करवाए वह खुद इस पर कार्रवाई करेंगे। वहीं उन्होंने क्षेत्रीय लोगो को आश्वस्त किया कि वर्कशॉप को डेवलप किया जाएगा और इसके चारों तरफ पौधारोपण करवाया जाएगा। जिससे वर्कशॉप की वजह से यहां रहने वाले लोगो और आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।