‘साथ जिएंगे साथ मरेंगे’ प्रेमी युगल ने एक दूसरे से वीडियो कॉल पर बात की फिर एक साथ खाया जहर, मौत
Apr 26, 2024, 17:31 IST
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गुरुवार की देर रात एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की रास्ते में और युवती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस को किसी पक्ष से अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना चोलापुर थाना क्षेत्र के भादवा भीदुर गांव की है। जहां एक 18 वर्षीय युवती का बगल के ही गांव के रहने वाले युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। अचानक किसी बात को लेकर प्रेमी युगल गुरुवार की रात में आपस में वीडियो कॉल पर बात की और दोनों एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।
उसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। दोनों परिवारो में हड़कंप मच गया। आनन फानन में प्रेमी युगल को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं युवती की हालत नाजुक थी। डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।