होली पर पौने दो सौ करोड़ की शराब गटक गए बनारसी, पिछले साल की तुलना में इस बार 75 प्रतिशत अधिक बिक्री
वाराणसी। होली पर इस बार शराब और बियर की जमकर बिक्री हुई। बनारसी पौने दो सौ करोड़ की शराब गटक गए। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। इस बार लगभग 75 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई। आबकारी विभाग ने अभी मोटे तौर पर यह आंकड़ा निकाला है, इसमें वृद्धि भी हो सकती है।
होली को लेकर लोगों में उत्साह रहा। कोविड के चलते लोग खुलकर होली नहीं मना पा रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें खुलकर त्योहार मनाने का मौका मिला तो मूड-पानी जमाने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। इसका नजीता रहा कि आबकारी की दुकानों से शराब व बियर की बिक्री का ग्राफ तेजी से ऊपर गया। शराब के शौकीन 175 करोड़ से अधकि की शराब पी गए।
होली के दिन दुकानें बंद थीं। हालांकि उससे एक दिन पहले होलिका दहन के दिन शराब की दुकानें शाम तक खुली थीं। इस दौरान दुकानों पर अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही। जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह के अनुसार इस बार शराब व बियर की अच्छी बिक्री हुई है। पिछली बार की तुलना में यह आंकड़ा 75 प्रतिशत अधिक है। इसमें और वृद्धि हो सकती है।