श्री काशी विश्वननाथ धाम में लाइटें खराब, पर्यवेक्षक अधिकारी का एक दिन का वेतन रुका 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास (Shree Kashi Vishwanath mandir nyas) एवं श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र (Mukhya karyapalak Adhikari vishwabhushan Mishra)  ने धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान कारिडोर में व्यवस्थाएं देखी। कारिडोर को प्रकाशमान करने वाली छोटी लाइटें खराब पाई गईं। इस पर दैनिक निरीक्षण करने वाले पर्यवेक्षक अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। उन्होंने लाइटों को तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। 
 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास (Shree Kashi Vishwanath mandir nyas) एवं श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र (Mukhya karyapalak Adhikari vishwabhushan Mishra)  ने धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान कारिडोर में व्यवस्थाएं देखी। कारिडोर को प्रकाशमान करने वाली छोटी लाइटें खराब पाई गईं। इस पर दैनिक निरीक्षण करने वाले पर्यवेक्षक अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। उन्होंने लाइटों को तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। 

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने धाम का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकांश व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। वहीं एक-दो स्थानों पर अनुपयोगी सामग्री यथा खाली प्लास्टिक बॉटल आदि पाए जाने पर विशेष ध्यान देते हुए उच्च स्तर से प्राप्त निर्देश एवं मंडलायुक्त की अपेक्षा के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता मानकों के कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया। कॉरिडोर में कई छोटी लाइट्स प्रकाशित न पाए जाने पर संबंधित विद्युत व्यवस्था प्रभारी तथा दैनिक निरीक्षण हेतु उत्तरदायी पर्यवेक्षणीय अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए अविलंब सभी लाइटों को दुरूस्त कराने का आदेश दिया।  


ड्यूटी पॉइंट्स पर सुरक्षा कर्मियों को उपलब्ध कराए गए एयर कूलर तथा पांडाल में इंस्टॉल मिस्ट फैन द्वारा श्रद्धालुओं की आरामदायक व्यवस्था को निर्बाध बनाए रखने पर जोर दिया। श्रद्धालुओं को प्याऊ स्थापित कर शीतल जल पिलाए जाने की व्यवस्था को विस्तारित कर और भी जल प्याऊ पॉइंट्स फंक्शनल करने का निर्देश दिया। 

ढूंढीराज गणेश द्वार से श्रृंगार गौरी के मार्ग में स्थित पुतलीबाई मंदिर के पास मूंगे वाली हनुमान जी की प्रतिमा हेतु पुतलीबाई मंदिर के सेवायत की आपत्तियों को वार्ता कर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निस्तारित किया गया। यह निर्णय लिया गया कि मूंगे वाले हनुमान जी की प्रतिमा को पुतलीबाई मंदिर पर ही एलिवेशन देकर विधिपूर्वक सुव्यवस्थित रूप से स्थापित कर प्रतिष्ठापूर्वक पूजन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कतिपय स्थलों पर छोटी टूट फूट यथा विद्युत स्विच, टायलेट सीट, यूरीन पॉट इत्यादि की अविलंब मरम्मत कर अप्रैल मासान्त तक व्यवस्थाओं को पूर्णतः त्रुटिहीन करने का लक्ष्य समस्त अधीनस्थ अधिकारीगण एवं कार्यरत संस्थाओं को दिया। 

मिस्ट फैन के फीडर पानी के ड्रम को मंदिर कॉरिडोर की थीम के अनुसार ब्रांडिंग कर आकर्षक स्वरूप देने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जो भी कमियां मिली हैं, उनको तत्काल दूर कर लिया जाए। धाम श्रेष्ठ और स्तरीय सुविधाएं होनी चाहिए। आगे कमी उजागर हुई तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।