काशी तमिल संगमम दो के अंतिम दल ने किया मंदिरों में दर्शन पूजन
Updated: Dec 30, 2023, 18:06 IST
वाराणसी। काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का आज समापन हो रहा है। दूसरे संस्करण का अंतिम दल व्यापारी एवं व्यवसायियों का है। शनिवार को इस दल ने हनुमान घाट पर गंगा स्नान किया। इसके बाद सभी ने घाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान वहां मौजूद आचार्यों ने सभी को घाट पर स्थित मंदिरों के इतिहास के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी ने सुब्रह्मण्यम भारती के घर के पास पुस्तकालय का भी भ्रमण किया।
तमिल मेहमान हनुमान घाट स्थित सुब्रह्मण्य भारती के घर भी गए, जहां पर उन लोगों ने सुब्रमण्यम भारती के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। व्यापारी एवं व्यवसायी समूह ने काफी कुछ जानकारी जुटाई। वहां से अंतिम दल कांची कामकोटि मठ पहुंचा, जहां पं. वेंकट रमण घनपाठी ने मठ के इतिहास के बारे में उन्हें जानकारी दी। इसके साथ ही काशी पहुंचे दल के लोगों में मंदिर भ्रमण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।
17 दिसंबर को चेन्नई से मेहमानों का पहला जत्था काशी आया था। तब से लेकर अभी तक तमिलनाडु से छह दल आ चुका हैं। अंतिम दल ने बीते दिन काशी विश्वनाथ धाम, मां अन्नपूर्णा एवं सारनाथ का भ्रमण किया। आईआरसीटीसी के माध्यम से तमिल मेहमानों को काशी, प्रयागराज और अयोध्या का भ्रमण कराया जा रहा हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के लगभग 1500 लोगों को सात समूहों में बांटा गया था।
साल 2022 में काशी तमिल संगमम का पहला आयोजन हुआ था। एक महीने तक चले इस आयोजन में बड़ी संख्या में तमिलवासियों ने काशी, प्रयागराज और अयोध्या का भ्रमण किया था। इस आयोजन के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है।