लेज़र शो और डांस से हुआ न्यू ईयर का वेलकम, ठुमके लगाकर बनारसी बोले – हैप्पी न्यू ईयर
वाराणसी। बनारस में नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मना। घड़ी में जैसे ही 12 बजे, पूरा बनारस ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की ध्वनि से गूंज उठा। डीजे और म्यूजिक पर लाग रातभर थिरकते रहे।
मौका था 31 दिसंबर, बनारस के कन्हैया विलास में पिंग मीडिया के ओर से आयोजित ‘द इव अफेयर’ पार्टी का। यहां नए साल का जश्न लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था। रात के 12 बजते ही नए साल के स्वागत में सभी ख़ुशी से झूम उठे।
सभी अपने आप को लेजर शो और म्यूजिक पर थिरकने से रोक न सके। इस जश्न के माहौल में वहां उपस्थित सभी शामिल हुए। वहीं आयोजकों की टीम ने इस आयोजन क यादगार बन्ने के लिए अपना पूरा जोर लगाया।
पुणे से आई होस्ट वीणा ने कहा कि वॉल्यूम 1 की सफलता के बाद वॉल्यूम 2 का आयोजन किया गया है। कन्हैया विलास में आयोजित यह आयोजन काफी शानदार रहा। जितना सफल यह कार्यक्रम रहा, उसकी हमें उम्मीद भी नहीं थी।
देखें तस्वीरें-
वीडियो