असलहे के दम पर करता था गौ-तस्करी, 3 साल से फरार वांछित को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त चांद बाबू कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह बीते 3 वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट व संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने उसे सैयदराजा से डीसीएम वाहन लेकर कौशांबी जाते समय विश्वसुंदरी पुल के पास से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर यूपी के विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसके खिलाफ कौशाम्बी में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। बताया कि वह असलहे के दम पर गौ तस्करी करता है। असलहा उसने अपनी सुरक्षा के लिए रखा हुआ है। असलहा रखकर अपराध करते समय यूज़ कोई रोकता टोकता नहीं है। इससे उसे आसानी होती है और वह एक जगह से दूसरे जगह पहुंच जाता है। जिससे उसकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में लंका थाना प्रभारी शिवाकान्त मिश्र, निरीक्षक दिनेश यादव, प्रभारी सर्विलान्स सेल, चौकी प्रभारी नगवां अजय कुमार, एसआई प्रशान्त गुप्ता, हेड कांस्टेबल सत्येश राय, कांस्टेबल आशीष तिवारी, कांस्टेबल हृदय कुमार, कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार यादव,कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल सूरज कुमार व कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।