होली से पहले अलर्ट हुई लंका पुलिस, SSB संग गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा
Mar 23, 2024, 17:17 IST
वाराणसी। त्योहारों के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस क्षेत्रों में गश्त कर शांति व्यवस्था कायम करने को तत्पर है।
इसी क्रम में लंका थाने की पुलिस ने शनिवार को लंका, सुन्दरपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त कर मार्केट का जायजा लिया। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। साथ ही किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति दिखने पर पुलिस को सूचित करने को कहा।
पुलिस की ओर से सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइन्स जारी की गई है। सोशल मीडिया पर पुलिस अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए है। सोशल मीडिया पर पुलिस अफवाहों से दूर रहने को लोगों को सचेत कर रही है।