सावन के तीसरे सोमवार लाखों भक्त करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन, मंगला आरती के लिए रात से ही लगने लगी लाइन
वाराणसी। सावन के तीसरे सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को पूर्व संध्या से ही लाइन लग गयी है। रविवार को मौसम के सुहावना होने के कारण भक्तों में बाबा के दर्शन को काफी उत्साह देखा जा रहा है।
काशीपुराधिपति के दर्शन को कांवड़ियों की लाइन लगी हुई है। कांवड़िया बाबा के दर्शन को काफी लालायित हैं। इसे लेकर आम भक्तों में भी काफी उत्साह है। गंगा के जलस्तर में बढ़ाव होने के कारण इस बार गंगा द्वार से कम भक्तों के आने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन भी मुस्तैद है।
सावन के तीसरे सोमवार के एक दिन पहले मौसम में नरमी के कारण भक्तों के अच्छी खासी संख्या में विश्वनाथ धाम पहुँचने का अनुमान है। ऐसे में प्रशासन के ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम किये गये हैं। सोमवार को होने वाली भीड़ के मद्देनजर शनिवार की रात से ही शहर में रूट डायवर्जन किया गया है। मैदागिन से गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन बनाया गया है। वहीं शहर में भारी गाड़ियों का प्रवेश बैन कर दिया गया है।
सावन के सोमवार के दिन लाखों भक्त बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। रात से ही शिव भक्तों औऱ कांवड़ियों की लाइन लग गई है। भोर में मंगला आरती के साथ दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो जाएगा। ऐसे में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल रविवार की शाम बाबा धाम पहुंचे। उन्होंने तैयारियों के बाबत जानकारी ली। श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, मैदागिन से गोदौलिया व दशाश्वमेध घाट तक श्रद्धालुओं को कतारबद्ध किए जाने के लिए की गई बैरिकेडिंग देखी। वहीं अन्य इंतजामों का भी जायजा लिया।