मजदूरी मांगने पर बल्ली से मारकर मजदूर को किया जख्मी, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
कैंट थाना के कचहरी चौराहे के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे युवक के सिर पर बल्ली से प्रहार कर अधमरा कर दिया गया। साथी मजदूरों ने उसे मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही।
May 16, 2024, 10:55 IST
वाराणसी। कैंट थाना के कचहरी चौराहे के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे युवक के सिर पर बल्ली से प्रहार कर अधमरा कर दिया गया। साथी मजदूरों ने उसे मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही।
बाबतपुर निवासी इजहार अहमद उर्फ बाबर (35 वर्ष) कचहरी चौराहे के पास एक बिल्डिंग में काम कर रहा था। उसकी 50 हजार रुपये मजदूरी मंडुवाडीह निवासी ठेकेदार सोहराबुद्दीन के पास बकाया थी। वह मजदूरी मांगने गया था। उसी दौरान उसके सिर पर बल्ली से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया।
इससे कोहराम मच गया। साथी मजदूरों ने बाबर को मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटना के बाबत जानकारी लेने के साथ ही छानबीन में जुटी रही।