BLW में कार की टक्कर से मजदूर की मौत, कार छोड़ चालक फरार, स्थानीय लोगों ने कार में किया तोड़फोड़
मृतक सतीश कुमार (25 वर्ष) पेशे से मजदूर था। वह गुरुवार की रात अपने दक्षिणी ककरमत्ता स्थित आवास से BLW परिसर स्थित किसी दुकान से सामान लेने निकला था। इसी बीच BLW परिसर में सिनेमा हॉल की तरफ से मुख्य गेट की तरफ आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सतीश को टक्कर मार दिया। जिससे सतीश गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान अवस्था में गिर कर अचेत हो गया।
दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने सतीश को BLW स्थित केंद्रीय अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सतीश पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता किशोरी लाल की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व ही हुई थी। घटना के बाद सतीश के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। बीएलडब्लु चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।