माघ मेला क्षेत्र में कुंभेश्वर महादेव की होगी स्थापना, भक्तों को बाबा विश्वनाथ के चल स्वरूप का मिलेगा दर्शन 

प्रयागराज में माघ मेला का शुभारंभ 3 जनवरी से होने जा रहा है। इस पावन अवसर पर भगवान विश्वनाथ के चल स्वरूप के रूप में पूजित कुंभेश्वर महादेव काशी से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। परंपरा के अनुसार कुंभेश्वर महादेव वर्ष भर काशी में विराजमान रहते हैं, लेकिन कुंभ एवं माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु कुम्भ परिक्षेत्र में स्थापित किए जाते हैं।
 

वाराणसी। प्रयागराज में माघ मेला का शुभारंभ 3 जनवरी से होने जा रहा है। इस पावन अवसर पर भगवान विश्वनाथ के चल स्वरूप के रूप में पूजित कुंभेश्वर महादेव काशी से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। परंपरा के अनुसार कुंभेश्वर महादेव वर्ष भर काशी में विराजमान रहते हैं, लेकिन कुंभ एवं माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु कुम्भ परिक्षेत्र में स्थापित किए जाते हैं।

गत वर्ष 2025 में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के शिविर में कुंभेश्वर महादेव की वैज्ञानिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप स्थापना की गई थी। इस वर्ष भी माघ मेला स्नान पर्व के दौरान कुंभेश्वर महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास शिविर में विराजमान रहेंगे।

माघ मेला क्षेत्र में प्रतिष्ठा से पूर्व श्री काशी विश्वनाथ धाम में कुंभेश्वर महादेव स्वरूप का विधिवत रुद्राभिषेक संपन्न किया गया। धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात कुंभेश्वर महादेव को विशेष सुसज्जित वाहन से समारोहपूर्वक प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र के लिए रवाना किया जाएगा। वहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास शिविर में विशेष रूप से निर्मित मंदिर में उनकी स्थापना की जाएगी, जहां श्रद्धालु पूरे माघ मेला अवधि में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।