अन्नपूर्णा मंदिर का कुंभाभिषेक : पांचवें दिन हुए विविध अनुष्ठान, 108 वैदिक ब्राह्मणों ने भगवती अन्नपूर्णा का किया अभिषेक 

अन्नपूर्णा मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय कुंभाभिषेक अनुष्ठान के पांचवें दिन वैदिक परंपराओं के तहत पूजन-अर्चन किया गया। इस अवसर पर 18 पुराणों और चारों वेदों का पाठ हुआ तथा कुमकुमार्चन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए।
 

वाराणसी। अन्नपूर्णा मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय कुंभाभिषेक अनुष्ठान के पांचवें दिन वैदिक परंपराओं के तहत पूजन-अर्चन किया गया। इस अवसर पर 18 पुराणों और चारों वेदों का पाठ हुआ तथा कुमकुमार्चन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए।

108 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मां भगवती का सविधि पूजन-अर्चन किया गया। पंचामृत अभिषेक के साथ मां को नूतन वस्त्र धारण कराए गए। मंत्रोच्चार के मध्य हवन और पूजन का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालु भक्तों ने पूरे भक्तिभाव से भाग लिया। शाम के सत्र में श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य विधुशेखर भारती स्वयं अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे और मां अन्नपूर्णा की नूतन प्रतिमा के अधिवास हवन, शय्याधिवास, ओंकार, षोडश तत्व न्यास सहित अन्य अनुष्ठानों में सम्मिलित हुए। 

इस अनुष्ठान में प्रो. पतंजलि मिश्र, प्रो. माधव जनार्दन रटाटे, डॉ. रामनारायण द्विवेदी, रमाशंकर पांडेय, पं. मनीकुमार झा, श्रीकांत पाठक, अनंत भट्ट, बलंदुनाथ मिश्र, श्रीनिवास, पं. गोपाल रटाटे, शिवानंद गिरि, प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह, और राकेश तोमर आदि शामिल रहे।