काशी से विदा होने से पहले विश्वनाथ दरबार पहुंचे कौशल राज शर्मा, मंदिर को दिया एक लाख का दान

 

वाराणसी। वाराणसी के लोकप्रिय प्रशासक रहे पूर्व मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा (Commissioner Kaushal Raj Sharma) ने अपने साढ़े पांच वर्ष के कार्यकाल के समापन पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath temple) में बाबा विश्वनाथ (Vishwanath) का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने और उनके परिवार ने मंदिर न्यास के पक्ष में ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) का चेक दान कर एक सराहनीय परंपरा की शुरुआत की।

श्री शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान जिलाधिकारी (District Magistrate) और मंडलायुक्त (Divisional Commissioner)  के रूप में समय-समय पर पूजन सामग्री का व्यय स्वयं वहन किया। हालांकि, यदि किसी कारणवश कोई भुगतान छूट गया हो, तो इस दान के माध्यम से उन सभी छूटे हुए भुगतानों को समाहित करते हुए उन्होंने डोनेशन रसीद के साथ यह अंशदान किया।

यह कदम न केवल उनकी निष्ठा और समर्पण को दर्शाता है, बल्कि अन्य अधिकारियों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने इस दान के लिए श्री शर्मा और उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है।