महाकुंभ में बूम हुआ काशी का साड़ी बाजार, एक दिन में करोड़ों का कारोबार, थोक से लेकर फुटकर व्यापारियों की चांदी
फुटपाथ पर भी लाखों का कारोबार
महाकुंभ के कारण काशी में लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिससे यहां करोड़ों का कारोबार हो रहा है। खासतौर पर बनारसी साड़ियों की मांग इतनी बढ़ गई है कि अब सड़क किनारे भी दुकानदार अस्थायी रूप से दुकानें लगाकर साड़ियां बेच रहे हैं। अच्छी क्वालिटी की साड़ियों को सस्ते दामों पर खरीदने के लिए लोग फुटपाथ पर भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
साड़ी विक्रेता रजी नवाब ने बताया कि वे 400 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की बनारसी साड़ियों की बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारी खुद की मैन्युफैक्चरिंग है, इसलिए हम सीधे ग्राहकों को उचित दाम पर साड़ियां उपलब्ध करा रहे हैं। इस समय बिक्री जबरदस्त हो रही है, जिससे हम काफी खुश हैं।"
देशभर से खरीदार पहुंचे काशी
काशी में साड़ी खरीदने पहुंचे उड़ीसा के श्रद्धालु राहुल मलिक ने बताया कि वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आए थे, लेकिन यहां साड़ियों की खूबसूरती देखकर खरीदारी किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कहा, "हमने 700 से 900 रुपये की रेंज में नौ साड़ियां खरीदी हैं। हमारे घर की महिलाओं के लिए तीन साड़ियां ली हैं, जो बहुत ही खूबसूरत हैं।"
उन्होंने आगे बताया कि बनारसी साड़ियों की कीमत 400 रुपये से शुरू होकर हजारों रुपये तक जाती है, और हर तरह के बजट के हिसाब से यहां साड़ियां उपलब्ध हैं।
काशी का बाजार हुआ गुलजार
बनारसी साड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है। साड़ी विक्रेता बताते हैं कि हर दिन बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं, जिनमें न केवल स्थानीय लोग बल्कि देशभर के अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालु भी शामिल हैं।
एक विक्रेता ने कहा, "हर कोई काशी आता है तो बनारसी साड़ी जरूर खरीदता है। यहां हर गली में साड़ी की दुकानें मिल जाएंगी, और हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।"
बढ़ती मांग से व्यापारी उत्साहित
व्यापारी वर्ग इस बढ़ती मांग से बेहद खुश है। एक दुकानदार ने बताया कि यदि इसी तरह बिक्री जारी रही तो यह समय बनारसी साड़ी व्यापारियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।