दीवारों पर दिखेगी काशी की कला और संस्कृति की झलक, कराई जाएगी पेंटिंग 

शहर में कॉलोनियों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराई जाएगी। इन पर काशी की कला और संस्कृति की झलक दिखेगी। इससे दीवारें खूबसूरत दिखेंगी। वहीं शहर की छवि भी बेहतर होगी। 
 
नले

वाराणसी। शहर में कॉलोनियों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराई जाएगी। इन पर काशी की कला और संस्कृति की झलक दिखेगी। इससे दीवारें खूबसूरत दिखेंगी। वहीं शहर की छवि भी बेहतर होगी। 

विकास प्राधिकरण की ओर से शहर में दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराई जा रही है। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि अभी तक पिलर और प्रमुख स्थानों पर पेंटिंग के काम किए जाते थे। अब कॉलोनियों की दीवारों पर भी पेंटिंग दिखेगी।

शास्त्री नगर कॉलोनी की सभी 14 दीवारों पर पेंटिंग कराई जाएगी। इसमें कई प्रमुख आर्टिस्ट भी भाग ले रहे हैं। इस पहल से काशी की कला और संस्कृति को और पहचान मिलेगी।