एक दशक के विकास को ध्यान रख मोदी की सारथी बनेगी काशी 

2014 में सांसद बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने काशी का खूब विकास किया। 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी आदित्यनाथ ने भी पूरे यूपी समेत काशी में विकास की गंगा को तेज करते हुए रफ्तार दी। एक दशक में बेहतर हुई कानून व्यवस्था,इंफ्रास्ट्रचर और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे आयोजनों ने उद्योग के लिए नई राह भी खोल दी। लगभग 15358 करोड़ के 130 प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने के लिए तैयार है। इसमें से 1037 करोड़ के 36 प्रोजेक्ट ऑपरेशनल हो चुके हैं। इससे बड़ी तादाद में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। 
 

- योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेहतर हुए कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रचर और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे आयोजनों ने उद्योग जगत के लिए खोली नई राह 

- हिल्टन होटल्स ग्रुप की फ्रेंचाइजी डबल ट्री शुरू, जिंजर बजट होटल टाटा के साथ व अरविंद लिमिटेड भी जल्द होगी शुरू

- वेयर हाउस के क्षेत्र में मोंटेकार्लो की सब्सिडरी ओडब्लूएम लॉजिस्टिक्स का फ्लिपकार्ट और माधवन एलएलपी का ऐमज़ॉन से है करार, तेजी से हो रहा निर्माण 

- 15358 करोड़ की लागत की 130 कंपनी धरातल पर उतरने को तैयार, 44 हज़ार युवाओं को मिलेगा रोजगार 

- 1037 करोड़ निवेश की 36 कंपनियां हो चुकी प्रारंभ

वाराणसी, 28 मईः 2014 में सांसद बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने काशी का खूब विकास किया। 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी आदित्यनाथ ने भी पूरे यूपी समेत काशी में विकास की गंगा को तेज करते हुए रफ्तार दी। एक दशक में बेहतर हुई कानून व्यवस्था,इंफ्रास्ट्रचर और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे आयोजनों ने उद्योग के लिए नई राह भी खोल दी। लगभग 15358 करोड़ के 130 प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने के लिए तैयार है। इसमें से 1037 करोड़ के 36 प्रोजेक्ट ऑपरेशनल हो चुके हैं। इससे बड़ी तादाद में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। 

वाराणसी में सास्वाद हीट ट्रांसफर एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड शुरू हो चुकी है। जानी मानी कंपनी अरविन्द लिमिटेड जल्द ही गारमेंट्स का निर्यात और घरेलू उत्पाद शुरू करेगी। बनारस बीड्स का जिंजर बजट होटल टाटा के साथ आ रहा है। रोमा एंटरटेनमेंट सिटी का भूमि पूजन हो चुका है। हिल्टन होटल्स ग्रुप की फ्रेंचाइजी डबल ट्री भी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा वेयर हाउस के क्षेत्र में देश की बड़ी और नामी गिरामी कंपनियों में मोंटेकार्लो की सब्सिडरी ओडब्लूएम लॉजिस्टिक्स का फ्लिपकार्ट और माधवन एलएलपी का ऐमज़ॉन से करार है। दोनों ही वेयर हाउस का निर्माण तेजी से हो रहा है। होटल, हैंडलूम, पर्यटन व उद्योग से सम्बंधित कई उद्योग, फैब्रिक्स, वेलनेस सेंटर, आईटी इंडस्ट्री एजुकेशन आदि 25 सेक्टर में निवेश तय हुआ है।


काशी 15358 करोड़ की लागत की 130 कंपनी धरातल पर उतरने को तैयार है। इनके शुरू होने से 44 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा। इनमे से 1037 करोड़ निवेश की 36 कंपनियां ऑपरेशन हो चुकी हैं। इन कंपनियों के ऑपरेशनल होने से लगभग 2798 लोगों को रोजगार मिल रहा है।