चौथे वर्षगांठ से पहले रोशनी से सराबोर हुआ काशी विश्वनाथ धाम, भव्य सजावट देखने उमड़ रहे भक्त
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के चार वर्ष पूरे होने से पहले धाम को भव्य रूप से सजाया गया है। वर्षगांठ 13 दिसम्बर 2025 को पूरी हो रही है, जिसके उपलक्ष्य में 13 और 14 दिसम्बर को धाम परिसर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह अवसर काशी की आस्था, परम्परा और नवनिर्माण की भावना को समर्पित है।
पूरे धाम परिसर में खूबसूरत प्रकाश सज्जा और आकर्षक फूलों से सजाया गया है। इससे मंदिर परिसर उत्सवमय दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए सुरक्षा, प्रवेश व्यवस्था और दर्शन मार्ग पर विशेष तैयारियां की गई हैं।
कार्यक्रमों के दौरान भक्तों के लिए भजन-कीर्तन, वैदिक मंत्रोच्चार, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ तथा दिव्य दर्शन की विशेष व्यवस्था रहेगी। धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दोनों ही अनुभव प्राप्त हों, इसके लिए प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
नवीनीकरण परियोजना के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित यह उत्सव काशी की प्राचीन धरोहर, आस्था और नए स्वरूप के संगम का प्रतीक बन रहा है। धाम की सजावट और कार्यक्रमों की भव्यता श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है और काशी की आध्यात्मिक महिमा को और अधिक उजागर करती है।
देखें तस्वीरें