काशी विद्यापीठ: विधि संकाय के छात्र-छात्राओं ने कोर्ट रूम का किया भ्रमण, जानी न्यायिक प्रक्रिया की बारीकियां
जिला एवं सत्र न्यायालय वाराणसी में काशी विद्यापीठ के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो० रंजन कुमार के निर्देशन में विधि विभाग के सहायक आचार्य डॉ० हंसराज, डॉ० धनंजय कुमार शर्मा, अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स को विभिन्न न्यायालय में विजिट कराया। छात्रों को वाणिज्य न्यायालय के कोर्ट में न्यायालय के पीठासीन अधिकारी पी एन राय ने वाणिज्य न्यायालय की महत्ता व कार्रवाई की जानकारी दी गई। इसके साथ ही एनआई एक्ट कोर्ट के न्यायाधीश सूर्य नारायण सिंह ने कोर्ट में छात्रों को चेक बाउंस के दौरान धारा 138 की उपयोगिता की विधि कार्रवाई की जानकारी दी गई।
मोटर व्हीकल एक्सीडेंटल कोर्ट में कोर्ट के न्यायाधीश अश्वनी कुमार दुबे ने मोटर व्हीकल एक्सीडेंट केस की कार्रवाई को विधि के छात्र-छात्राओं को कानूनी कार्रवाई से अवगत कराया। छात्रों ने सिविल जज जूनियर डिवीजन शहर वाराणसी के न्यायालय में उपस्थित होकर वहां के सभी विधिक कार्रवाई को न्यायाधीश सुभ्री अग्रवाल से विधिवत सीखा। न्यायाधीश सुभ्री अग्रवाल ने छात्रों को बताया कि इस कोर्ट को 5 लाख तक के धन संबंधी अधिकारिक प्राप्त है।
छात्र-छात्राओं ने दीवानी मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा सेंट्रल बार व बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा ने सिविल तथा फौजदारी मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी ने छात्रों को फौजदारी कार्रवाई से अवगत कराया। अधिवक्ता पवन दुबे, अधिवक्ता सतीश तिवारी, अधिवक्ता कमलेश सिंह, अधिवक्ता निहाल अहमद, अधिवक्ता अजय शर्मा, अधिवक्ता अतुल कुमार सिंह ने छात्र–छात्रों को कोर्ट प्रोसीडिंग की जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर अधिवक्ता योगेश उपाध्याय उपाध्यक्ष सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष तथा राहुल सिंह, आदेश कुमार, दीपक कुमार, वेंकटेश, अभिषेक सिंह, आयुषी श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, प्रियंका कुमारी, माया देवी, अमित यादव, प्रभाकर कुमार, योगेंश चंद्र, रतन त्रिपाठी, आरिफ, अविनाश पाठक, आदित्य सिंह, आरती कुमारी, पूजा पटेल, स्नेहा उपाध्याय, संजू, वंदना सिंह, अभिषेक मिश्रा, राजकुमार पटेल समेत सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।