Kashi-Tamil Sangamam : तमिलनाडु के लेखक दल ने देखी महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की थाती, कांची मठ का किया भ्रमण
वाराणसी। काशी-तमिल संगमम के दूसरे संस्करण में शामिल होने आए लेखकों के दल ने महाकवि सुब्रह्मण्य भारती का घर और पुस्तकालय देखा। महाकवि की थाती से परिचित हुए। वहीं कांची मठ का भी भ्रमण किया।
तमिल मेहमानों का दल सुबह हनुमान घाट पर गंगा स्नान किया। इसके बाद सभी ने घाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान वहां मौजूद आचार्यों ने सभी को घाट पर स्थित मंदिरों के इतिहास के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी ने सुब्रह्मण्यम भारती के घर के पास पुस्तकालय का भी भ्रमण किया।
तमिल मेहमानों ने सुब्रह्मण्य भारती के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। लेखकों के समूह ने काफी कुछ जानकारी जुटाई। वहां से कांची कामकोटि मठ पहुंचा, जहां पं वेंकट रमण घनपाठी ने मठ के इतिहास के बारे में उन्हें जानकारी दी। इसके साथ ही काशी पहुंचे दल के लोगों में मंदिर भ्रमण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।
आईआरसीटीसी के माध्यम से तमिल मेहमानों को काशी, प्रयागराज और अयोध्या का भ्रमण कराया जा रहा हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के लगभग 1500 लोगों को सात समूहों में बांटा गया है। ये सभी समूह प्रयागराज और अयोध्या का भी भ्रमण करेंगे।
बाबा काल भैरव का किया दर्शन पूजन
तमिल डेलिगेट्स के दल ने काशी कोतवाल काल भैरव का आशीर्वाद लिया। पुजारी ने काल भैरव मंदिर की मान्यता और वहां के इतिहास के बारे में बताया। यह दल नमो घाट पर अयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होगा।