Kashi-Tamil Sangamam 2023 :  नमो घाट पर होगा काशी-तमिल संगमम-2, शामिल हो सकते हैं पीएम 

काशी-तमिल संगमम-2 का आयोजन दिसंबर में होगा। इस बार नमो घाट पर आयोजन किया जाएगा। 14 दिन तक चलने वाले आयोजन का शुभारंभ दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की संभावना है। काशी-तमिल संगमम के आयोजन से उत्तर और दक्षिण भारत के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे। 
 

वाराणसी। काशी-तमिल संगमम-2 का आयोजन दिसंबर में होगा। इस बार नमो घाट पर आयोजन किया जाएगा। 14 दिन तक चलने वाले आयोजन का शुभारंभ दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की संभावना है। काशी-तमिल संगमम के आयोजन से उत्तर और दक्षिण भारत के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे। 

पिछले साल बीएचयू के एम्फी थियेटर ग्राउंड पर काशी-तमिल संगमम का आयोजन किया गया था। आयोजन काफी सफल रहा। इसके बाद अब इसे नमो घाट पर आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने जिला प्रशसान से बातकर आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की। नमो घाट पर 17 से 31 दिसंबर तक काशी-तमिल संगमम-2 के आयोजन का प्रस्ताव दिया गया है। 

आयोजन में तमिलनाडु के अलग-अलग शहरों से विभिन्न वर्गों के करीब एक हजार लोग शामिल होंगे। पिछले साल 21 नवंबर से 17 दिसंबर तक काशी-तमिल संगमम का आयोजन किया गया था। जिला प्रशासन आयोजन की तैयारी में जुट गया है।