भीषण गर्मी से झुलसी काशी, मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान, 20 जून के बाद मिल सकती है राहत
वाराणसी। काशी में पड़ रही भीषण गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिन की तपती धूप और रात की गर्म हवाएं लोगों को चैन से सोने नहीं दे रही हैं। कई दिनों से जारी लू और तीखी धूप ने लोगों को झुलसाकर रख दिया है। गंगा घाटों का हाल किसी हीट आईलैंड जैसा हो गया है, जहां गर्मी और उमस के कारण सन्नाटा पसरा है।
रात में भी गर्म हवा लोगों को परेशान कर रही है और उमस के कारण लोग करवटें बदलते हुए रातें बिता रहे हैं। दिन में धूप से बचने के लिए लोग छांव की तलाश में हैं, तो वहीं राहगीर उमस और गर्म हवा से बेहाल नजर आ रहे हैं।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भू-भौतिकी विभाग के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि दक्षिण भारत में एक मजबूत साइक्लोनिक सिस्टम बन रहा है, जिसका असर उत्तर भारत में देखने को मिलेगा। उनके अनुसार 20 जून से 26 जून के बीच अच्छी बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
प्रो. सिंह ने बताया कि जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जाता है तो हीटवेव का असर तेज हो जाता है। वर्तमान में काशी का तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच है और अगर कोई मौसमी व्यवधान नहीं आया तो यह तापमान और अधिक बढ़ सकता है।
फिलहाल, काशीवासी राहत की आस में 20 जून का इंतजार कर रहे हैं।