सांसद नहीं प्रधानमंत्री चुनते हैं काशीवासी, काशी के साथ दशकों हुई खता, एक दशक में बदलने लगी तस्वीर 

नरेंद्र मोदी को वाराणसी की जनता ने सांसद बनाया तो वे देश की सर्वोच्च गद्दी प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए। दशकों से विकास की राह देख रहा पूर्वांचल, मोदी के वाराणसी से  प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री बनने के बाद बदलने लगा है। पूरा देश पूर्वांचल से कनेक्ट हुआ, मूलभूत ढांचा में सुधार, सुरक्षा का माहौल, अविरल निर्मल मां गंगा का प्रवाह, विरासत के साथ विकास, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का विस्तार आदि कार्यो से वाराणसी समेत पूर्वांचल की तस्वीर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बदल रही है। वाराणसी के विकास का प्रवाह बनाए रखने के लिए मतदाताओं को बड़े ही सूझ-बुझ के साथ मतदान करना होगा। 
 

वाराणसी, 26 मई :  नरेंद्र मोदी को वाराणसी की जनता ने सांसद बनाया तो वे देश की सर्वोच्च गद्दी प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए। दशकों से विकास की राह देख रहा पूर्वांचल, मोदी के वाराणसी से  प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री बनने के बाद बदलने लगा है। पूरा देश पूर्वांचल से कनेक्ट हुआ, मूलभूत ढांचा में सुधार, सुरक्षा का माहौल, अविरल निर्मल मां गंगा का प्रवाह, विरासत के साथ विकास, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का विस्तार आदि कार्यो से वाराणसी समेत पूर्वांचल की तस्वीर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बदल रही है। वाराणसी के विकास का प्रवाह बनाए रखने के लिए मतदाताओं को बड़े ही सूझ-बुझ के साथ मतदान करना होगा। 

 

काशी के साथ की गई दशकों की ख़ता, सिर्फ एक दशक में सुधरने लगी है। 2014 में नरेंद्र मोदी वाराणसी और वडोदरा दोनों सीट से से चुनाव लड़े तो कुछ बनारसियों में संशय था, कि कहीं मोदी दोनों सीट जितने के बाद वाराणसी की सीट छोड़ न दे। लेकिन नरेंद्र मोदी ने काशीवासियो के इस संशय को खत्म करते हुए बनारसियों का भरोसा जीत लिया था। इसके बाद 2017 में यूपी में भी भाजपा की सरकार बनी और सूबे की कमान योगी आदित्यनाथ को मिली तो काशी समेत पूर्वांचल की तस्वीर और तक़दीर  बदलने लगी। सड़कों और फ्लाईओवर का जाल बिछना शुरू हुआ ,शिक्षा ,स्वस्थ और चिकित्सा की रीढ़ मजबूत हुई। जल ,थल और नभ की परिवहन व्यवस्था मजबूत हुई है। बुनकर और शिल्पकारों समेत किसानों के लिए दुनिया का बाजार खुला,विस्तारित श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण ने शहर की अर्थव्यवस्था बदल दिया है। विरासत को सहेजते हुए काशी को अत्याधुनिक होते पूरी दुनिया देख रही है। 

 

युवा उद्यमी दीपमाला राय बताती है , मोदी और योगी वाराणसी के लिए बहुत रेयर कॉम्बिनेशन है, वाराणसी के लोग अपने जनप्रतिनिधि व सरकार से पहले बस बिजली ,पानी और सड़क की दरकार रखते थे ,लेकिन नरेंद्र मोदी वाराणसी का प्रतिनिधित्व  करते  हुए प्रधानमंत्री के तौर पर काशी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के विकास को नया आयाम दिया है ,जो हम लोग कभी सोच नहीं सकते थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण ,देश का पहला अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे , हेली टूरिज्म ,सुरक्षा के लिए शहर के चप्पे -चप्पे पर तीसरी नज़र, महिला सुरक्षा ,गॉव से शहर और राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण, ट्रेड फैसिलिटी सेण्टर,रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर ,कैंसर अस्पताल ,स्वास्थ,शिक्षा आदि और ख़ास महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं जिससे हम जैसी महिलाएं आत्मनिर्भर हुई और समाज में सम्मान मिला है। 


साड़ी के युवा उद्यमी अमित शेवारामानी बताते है, मोदी जी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के कारण वाराणसी आज अंतर्राष्ट्रीय फलक पर फिर से नई पहचान बना लिया है। विकास सतत प्रक्रिया है, इसे कायम रहना चाहिए ,इस लिए स्थिर और मजबूत सरकार जरूरी है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार ,पूर्वांचल का विकास और अच्छी कनेक्टिविटी ने वाराणसी कों दुनिया से सीधे जोड़ दिया है,काशी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ने से हर तरह का व्यपार फल फूल रहा है।