काशी प्रदक्षिणा अंतरग्रही यात्रा का समापन, हजारों श्रद्धालुओं ने पूरा किया संकल्प, पदयात्रियों से मिले एडिशनल पुलिस कमिश्नर, जाना हाल
गोदौलिया चौराहे पर श्रद्धालु महिलाओं के हाल-चाल जानने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा पहुंचे। उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं से विशेष रूप से यात्रा के दौरान उनकी स्थिति और अनुभव के बारे में पूछताछ की।
एक बुजुर्ग श्रद्धालु महिला ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर से कहा, "यात्रा बहुत अच्छे से संपन्न हुई। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।" महिला के इस जवाब से संतुष्ट होकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने हाथ जोड़कर उनका आभार व्यक्त किया और अपनी राह आगे बढ़े।
काशी प्रदक्षिणा यात्रा वाराणसी की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। इस यात्रा में महिलाएं कठिन परिश्रम और अटूट आस्था के साथ मणिकर्णिका घाट पहुंचकर अपने संकल्प की पूर्ति करती हैं। यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों और ट्रैफिक नियंत्रण ने श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से यात्रा संपन्न करने में मदद की।
यात्रा में भाग लेने वाली महिलाओं ने बताया कि यह अनुभव उनकी आध्यात्मिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। यह न केवल आस्था की अभिव्यक्ति है, बल्कि उनके भीतर आत्मबल और धैर्य का संचार भी करती है।