काशी में श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह, शहर में 15 स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए पार्किंग, देखिए लिस्ट
बुधवार दोपहर तक लगभग 4 लाख 30 हजार लोग गंगा में स्नान कर चुके हैं और बाबा काशी विश्वनाथ का लगभग 5 लाख 30 हजार लोग दर्शन पूजन कर चुके हैं। वहीं फोर व्हीलर वाहन से आने वाले लोगों के लिए 15 स्थान पर चिन्हित कर वाहन स्टैंड बनाए गए हैं। गोदौलिया से लगभग 4 से 5 किलोमीटर सर्कल से पहले ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है।
भेलूपुर थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर तथा लंका थाना क्षेत्र में चार स्थानों पर वाहन पार्किंग बनाया गया है। भेलूपुर में जल संस्थान के सामने फोर व्हीलर गाड़ियों का पार्किंग स्थल बनाया गया है। जहां पर विधिवत पुलिस के जवान लगाए गए हैं और उधर से गुजरने वाले वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़ा करने का कार्य कर रहे हैं। पार्किंग के साथ यहां पर नगर निगम द्वारा जल की व्यवस्था के लिए टैंकर खड़ा किया गया है। लोगों को रहने के लिए अस्थाई टेंट लगाकर रेन बसेरा बनाया गया है।
सी.एम. ऐग्लों बंगाली इंटर कॉलेज द्वारा सुलभ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है लगभग 10 कर्मचारी और दो ठेले लगाए गए हैं जिनसे कूड़ा कचरा साफ सफाई करके बाहर निकाला जा रहा है। वही स्थानी लोगों द्वारा यहां पर निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था किया गया है।
देखिए पार्किंग लिस्ट -