देव दीपावली से पहले स्ट्रीट लाइटों से जगमग होंगे काशी के घाट, लाइट लगाने का कार्य हुआ प्रारंभ

 
वाराणसी। काशी के घाटों पर हर वर्ष भव्यता से देव दीपावली का आयोजन होता है, जिसे देखने के लिए देश - विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस बार 27 नवंबर को देव दीपावली मनाया जाएगा। जिसको लेकर नगर निगम, पर्यटन विभाग, गंगा समितियां, जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन की तरफ से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। हजारों लाखों जगमग दीपों से रोशन होने वाले बनारस के घाटों पर इस बार लेजर लाइट शो की भी तैयारी है। इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर भी विशेष सजावट लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे।
​​​​​
 संपूर्ण घाटों पर इस बार लाइट की विशेष व्यवस्था रहेगी नगर निगम इस बार सक्रिय होकर जीपीएस के माध्यम से घाटों पर स्थित स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने में जुटा हुआ है। युद्धस्तर पर स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। रविदास घाट से लेकर नमो घाट तक सभी लाइटों को देव दीपावली से 2 दिन पहले तक ठीक करने का लक्ष्य रखा गया है।
 ठेकेदार जेपी सिंह की माने तो शुभम सुपरवाइजर के माध्यम से दो इलेक्ट्रीशियन अंबिका अनूप के द्वारा काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है। बता दे कि रविदास घाट से लेकर नमो घाट तक कुल 84 घाट है जहां पर लाइटिंग की व्यवस्था रहती है। लाइटों के कारण देव दीपावली पर कहीं व्यवधान न पड़े जिसको लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है और जल्द ही संपूर्ण स्ट्रीट लाइट ठीक कर दी जाएगी।