ढोल-नगाड़ों और डमरुओं की गड़गड़ाहट के साथ काशी ने दी पीएम मोदी को तीसरे कार्यकाल की बधाई

वाराणसी। नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देशभर में उनके समर्थकों में उत्साह है। वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। रविवार रात कार्यकर्ताओं ने डमंरू, ढोल नगाड़ों और मिठाइयों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। 
 

वाराणसी। नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देशभर में उनके समर्थकों में उत्साह है। वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। रविवार रात कार्यकर्ताओं ने डमंरू, ढोल नगाड़ों और मिठाइयों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। 

सोनारपुरा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों, डमरू, आतिशबाजी और मिठाइयों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर हर्षोल्लास के साथ खुशियां बांटी। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता असित दास, मंडल उपाध्यक्ष जैन शर्मा, अप्पू उपाध्याय, विनय राय और विनोद ओझा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।