रील में बना था कालीन भैया, रीयल में पुलिस ने भेजा जेल 

बीएचयू गेट पर वेबसीरिज मिर्जापुर की थीम पर धूम्रपान कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवकों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीर करहिया का वेदप्रकाश यादव वीडियो में मिर्जापुर वेबसरीज़ के कालीन भैया के रोल में था। वहीं का रहने वाला अमन यादव उर्फ कट्टा कालीन भैया के बॉडीगार्ड की भूमिका में दिख रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। 
 

- वेब सीरिज मिर्जापुर की थीम पर बीएचयू गेट पर धूम्रपान करते वीडियो बनाकर किया था वायरल  
- वीडियो वायरल होने के बाद लंका पुलिस कर कर रही थी तलाश 
- रील में कालीन भैया बने वेदप्रकाश यादव का है आपराधिक इतिहास 

वाराणसी। बीएचयू गेट पर वेबसीरिज मिर्जापुर की थीम पर धूम्रपान कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवकों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीर करहिया का वेदप्रकाश यादव वीडियो में मिर्जापुर वेबसरीज़ के कालीन भैया के रोल में था। वहीं का रहने वाला अमन यादव उर्फ कट्टा कालीन भैया के बॉडीगार्ड की भूमिका में दिख रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। 

पुलिस के अनुसार एक वाहन में अपने दोनो पैरों को डैशबोर्ड पर रखकर मालवीय प्रतिमा के चारो तरफ घूम-घूमकर एक वीडियो बनाया गया। वीडियो में वेद प्रकाश बीएचयू सिंहद्वार के सामने बाकायदा कुर्सी पर बैठकर सिगरेट पीता दिख रहा है। बगल में उसका साथी बाडीगार्ड बनकर खड़ा दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद बीएचयू छात्रों में नाराजगी दिखी। महामना प्रतिमा के पास इस तरह की हरकत से वीडियो वायरल होने से क्षुब्ध थे। 

पुलिस ने दोनों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद उन्हें धर-दबोचा। पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं के तहत उनका चालान कर दिया। वीडियो में कालीन भैया बने वेदप्रकाश यादव का अपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ वर्ष 2019, 21 और 22 में लंका थाने में मारपीट, धमकी, छेड़खानी समेत विभिन्न धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं।