कज्जाकपुरा फ्लाईओवर निर्माण में बाधक बन रही थी निर्माणाधीन कब्र, हिंदू समाज के विरोध के बाद विवादित निर्माण कार्य को रोकने पर बनी सहमति

 
वाराणसी। कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान एक विवाद उत्पन्न हो गया, जब रेलवे लाइन के पास स्थित बाबा श्री लाट भैरव मंदिर के पीछे मुस्लिम समुदाय द्वारा एक कब्र का पक्का निर्माण किया गया। हिंदू समाज ने इस निर्माण का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह कार्य बिना पूर्व सूचना और बिना परमिशन के किया जा रहा था।

शुक्रवार को जब यह जानकारी सामने आई कि कब्र के पक्के निर्माण से फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में बाधा आ रही है, तो श्री कपाल भैरव और लाट भैरव प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल के नेतृत्व में हिंदू समाज ने विरोध जताया। मुस्लिम पक्ष ने कब्र को हटाने की बात की, लेकिन हिंदू समाज का तर्क था कि जब पूरे क्षेत्र में किसी भी निर्माण कार्य पर रोक है, तो इस नए निर्माण को क्यों किया गया।

पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता के अनुसार, फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के दौरान कब्र बीच में आ रही थी, जिससे पाइलिंग कार्य बाधित हो रहा था। मुस्लिम पक्ष से बातचीत कर कब्र को स्थानांतरित करने की सहमति बनी, लेकिन इस बारे में न तो पुलिस को सूचित किया गया और न ही हिंदू समाज को कोई जानकारी दी गई। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, और इस क्षेत्र में किसी भी निर्माण कार्य पर रोक है। बावजूद इसके कब्र पर निर्माण कराया जा रहा था। 

हिंदू समाज ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद लाट भैरव चौकी इंचार्ज और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। आदमपुर थाने के एसएचओ ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद सहमति बनी कि बिना अनुमति के कोई नया निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा और विवादित निर्माण को हटाया जाएगा। इस दौरान छोटेलाल जायसवाल, मुन्ना लाल यादव, विक्रम सिंह राठौर, बच्चे लाल बिंद, मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि, नवीन, मंदीप सोनकर, अनिकेत सोनकर, गोलू, श्याम प्रजापति, अरविंद अग्रहरि, विनोद प्रजापति आदि मौजूद रहे।