गिराई जाएगी कबीरचौरा आयुर्वेदिक अस्पताल की बिल्डिंग, हादसे के बाद जागा प्रशासन, 25 बेड का नया अस्पताल बनाने को शासन को भेजा प्रस्ताव
हादसे को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यालय की ओर से इस जर्जर भवन को गिराकर नया 25 बेड का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसकी लागत एक करोड़ बताई गई है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने भेजी रिपोर्ट
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. एसएस राम ने बताया कि कबीरचौरा महिला अस्पताल के बगल में 70 के दशक में बना राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल नगर क्षेत्र पिछले कुछ वर्षों से जर्जर अवस्था में हैअक्सरसर वहां के स्टाफ और डॉक्टर से भवन का हिस्सा गिरने की सूचना मिलती है। ऐसे में पुरानी बिल्डिंग को गिराकर नई बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
एक करोड़ की लागत से बनेगा नया 25 बेड का अस्पताल
डॉ. एसएस राम ने बताया कि हमने शासन को लगभग एक करोड़ का प्रस्ताव तैयार करवाकर भेजा। इसमें 25 बेड का नया आयुर्वेदिक अस्पताल बनाया जाएगा। इसमें नीचे के तल पर ओपीडी और ऊपर मरीजों के लिए एडमिट वार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से डॉक्टर और मरीजों की इस जर्जर भवन को दुरुस्त करवाने की मांग चल रही थी।