ज्ञानवापी के तलगृह में पूजा-पाठ जारी रहने के आदेश पर काशी के संत समाज में हर्ष, वीडियो जारी कर कही बड़ी बात

 
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में पूजा-पाठ जारी रहने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर काशी के संत समाज में हर्ष का माहौल है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने ख़ुशी जताई है। साथ ही सुप्रीमकोर्ट को बधाई दी है। 

उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी के तलगृह में भोग-आरती और पांचों पहर के पूजन पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है। इसके लिए अखिल भारतीय संत समिति सुप्रीम कोर्ट को बधाई देती है। यह सिद्ध हो गया है कि आज नहीं तो कल जहां सत्य होगा, वहीं विजय होगी। बाबा विश्वनाथ के पूजन में कोई भी कानून बाधा नहीं बन सकता। 

बता दें कि इससे पहले ज्ञानवापी परिसर में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए सब कुछ यथास्थिति बने रहने के निर्देश दिए थे। कोर्ट के मुताबिक, ज्ञानवापी में पूजा और नमाज दोनों जारी रहेगा।