बनारस में बनेगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल, जाम से मिलेगी मुक्ति

मोहनसराय में आठ एकड़ में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) का निर्माण कराया जाएगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण इसकी डिजाइन फाइनल करने में जुटा है। आइएसबीटी निर्माण के बाद शहर में जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। 
 

- मोहनसराय में आठ एकड़ में बस टर्मिनल निर्माण का रास्ता साफ 
- डिजाइन फाइनल करने में जुटा वीडीए, जल्द काम शुरू करने की तैयारी 
- कैंट बस अड्डे के पास अक्सर लगा रहता है जाम, सड़क पर रेंगते हैं वाहन

वाराणसी। मोहनसराय में आठ एकड़ में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) का निर्माण कराया जाएगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण इसकी डिजाइन फाइनल करने में जुटा है। आइएसबीटी निर्माण के बाद शहर में जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। 

मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में आठ एकड़ में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। वीडीए डिजाइन को अंतिम रूप देने की कोशिश में है। ताकि, काम में विलंब न हो सके। आइएसबीटी बनने से शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम भी शहर के बाहर डिपो बनाने के लिए कई वर्षों से जिला प्रशासन से जमीन मांग रहा था, लेकिन एक स्थान पर पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही थी।


कैंट रोडवेज स्टैंड के आसपास हमेशा रहता है जाम 
वाराणसी का बस अड्डा फिलहाल कैंट पर है। इससे इंग्लिशिया लाइन से रोडवेज बस स्टैंड तक दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका असर अंधरापुल चौराहे तक रहता है। इस मार्ग पर 500 मीटर दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग जाते हैं। रोडवेज बस स्टैंड में जगह कम होने पर बसें बाहर सड़क पर खड़ी रहती हैं, यह भी जाम की बड़ी वजह है। इसको लेकर जिला प्रशासन, कमिश्नरेट पुलिस और परिवहन विभाग कई बार आपत्ति जता चुका है।

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में करीब आठ एकड़ जमीन में आइएसबीटी का निर्माण कराया जाएगा। यहां यात्रियों के साथ ही  ट्रांसपोर्ट से संबंधित सभी सुविधाएं होंगी। ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। 

इन सुविधाओं से लैस होगा ट्रांसपोर्ट नगर 
ट्रांसपोर्ट नगर में आइएसबीटी, मल्टी स्टोरी ग्रुप हाउसिंग, पेट्रोल पंप, डिस्पेंसरी, विद्युत उपकेंद्र, मोटर गैराज, गोदाम, सर्विस सेंटर, कोल्ड स्टोरेज, सीएनएफ के लिए स्थान, वाहन एजेंसी व्यावसायिक, दुकान, बैंक, पोस्ट आफिस, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, कम्युनिटी हाल और डारमेट्री की सुविधा रहेगी।