आदियोगी की काशी में कल मनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, मंदिर, पार्क, काशी के घाटों पर योग करने वालों का लगेगा तांता

 
वाराणसी। दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर शुक्रवार को शहर के प्रमुख घाटों, श्रीकाशी विश्वनाथ समेत अन्य प्रमुख मंदिरों व पार्कों के साथ ही शिक्षण संस्थानों पर हजारों की संख्या में लोग एक साथ योग का अभ्यास करते नजर आएंगे। इस आयोजन को भव्यता देने के लिए हर जगह तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। प्रशासनिक अधिकारी समेत हर विभाग, स्कूल, कॉलेज के कर्मचारी इसे भव्य बनाने में जुटे हुए हैं। 

योग दिवस को जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में विभिन्न विभागों के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों को तैयारी शुरू करने की हिदायत दी गई थी। साथ ही कई स्थानों पर सप्ताहव्यापी योग शिविर का आयोजन कर लोगों को योगाभ्यास कराने का भी निर्देश दिया गया था। इसी कड़ी में नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय समेत कई अन्य स्थानों पर योगा शिविर का आयोजन कर लोगों को योग का अभ्यास कराया गया। 

इसके अलावा जिला जेल में महिला संवासिनियों को विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को जीवन में योग अपनाने के लिए संकल्प दिलाया गया। इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह सभी घाटों, मंदिरों, पार्कों में भी लोग योग शिविर जुटकर योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे।