अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण को लेकर खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Dec 23, 2023, 14:11 IST
वाराणसी। शनिवार को राजकीय क्वींस इण्टर कालेज वाराणसी के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय समग्र शिक्षा (माध्यमिक) दिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु समेकित शिक्षा के अन्तर्गत आयोजित समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन गया। इस खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजन में 9 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम शरण सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, वाराणसी मण्डल, वाराणसी, संयोजक श्री अवध किशोर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी, आयोजक श्री सुमीत कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य तथा डॉ० बृजेश कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य, राजकीय क्वींस इण्टर कालेज वाराणसी, के द्वारा किया गया ।