सात चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर 

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी की कैंट पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चोरी की घटनाओं को वाराणसी और चंदौली जिलों में अंजाम देता था।
 

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी की कैंट पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चोरी की घटनाओं को वाराणसी और चंदौली जिलों में अंजाम देता था।

मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
एसीपी कैंट नितिन तनेजा के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र में ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान मंगलवार रात करीब 9:25 बजे पुलिस टीम छोटी कटिंग मैदान के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ वहां से गुजरने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रामप्रवेश यादव (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम रोहाखी, थाना इलिया, जनपद चंदौली के रूप में हुई।

आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके पास से 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि रामप्रवेश यादव कई जिलों में वाहन चोरी के मामलों में पहले से वांछित था और उसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वाराणसी और चंदौली में चोरी और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत 7 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 317(2)/317(4)/303(2) बीएनएस, 223/224 भादवि, 379/411/413 भादवि जैसी धाराएं शामिल हैं। आरोपी का आपराधिक नेटवर्क विभिन्न जिलों में सक्रिय था और वह चोरी की गाड़ियों को बदलकर बेच देता था।

गिरफ्तारी टीम को मिलेगा पुरस्कृत करने का प्रस्ताव
इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया। टीम में सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुंतल, महिला सब इंस्पेक्टर दीक्षा पांडे (चौकी प्रभारी फुलवरिया), कांस्टेबल नागेंद्र कुमार और कांस्टेबल प्रिंस तिवारी शामिल थे।
वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम के कार्य की सराहना की है और इसे पुरस्कृत करने की संस्तुति की जा रही है।

पुलिस का कहना- आगे और खुलासे की उम्मीद
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। संभव है कि चोरी की और मोटरसाइकिलें बरामद हों और उसके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके। आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और वाहन मालिकों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है।