वाराणसी रोपवे के सभी स्टेशन निर्माण 31 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) में सोमवार को दो महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया। पहली बैठक में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने मानचित्र निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की, वहीं दूसरी बैठक में उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने शहर में निर्माणाधीन रोपवे स्टेशन परियोजना की स्थिति का जायज़ा लिया। दोनों बैठकों में अधिकारियों को स्पष्ट और कड़े निर्देश जारी किए गए।
 

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) में सोमवार को दो महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया। पहली बैठक में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने मानचित्र निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की, वहीं दूसरी बैठक में उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने शहर में निर्माणाधीन रोपवे स्टेशन परियोजना की स्थिति का जायज़ा लिया। दोनों बैठकों में अधिकारियों को स्पष्ट और कड़े निर्देश जारी किए गए।

मानचित्र निस्तारण की प्रगति पर सचिव ने जताई नाराज़गी

सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में पाँचों जोन के जोनल अधिकारी, अवर अभियंता एवं वार्ड लिपिक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
पिछले माह नवंबर में आयोजित कैंप के दौरान मानचित्र निस्तारण में अपेक्षित प्रगति न होने पर सचिव ने गंभीर नाराज़गी व्यक्त की।

सचिव द्वारा दिए गए निर्देश

  • आगामी कैंप में अधिक से अधिक मानचित्रों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

  • मानचित्र स्वीकृति के बाद आगणित शमन शुल्क शीघ्रता से प्राधिकरण कोष में जमा कराया जाए।

  • सभी लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

बैठक में नगर नियोजक प्रभात कुमार भी उपस्थित रहे।

सचिव डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्राधिकरण नागरिक सेवाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अतः विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि वे निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण निष्ठा से प्राप्त करें।

रोपवे स्टेशन निर्माण कार्य की प्रगति पर उपाध्यक्ष की समीक्षा

इसी दिन दूसरी महत्वपूर्ण बैठक उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें रोपवे स्टेशन निर्माण कार्य की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वेंडर्स के साथ प्रत्येक स्टेशन पर निर्माण की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई।

उपाध्यक्ष के निर्देश

  • कैंट, रथयात्रा और विद्यापीठ रोपवे स्टेशनों के निर्माण कार्य को हर हाल में 31 दिसंबर 2025 से पूर्व पूरा किया जाए।

  • कार्य की गति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन कार्य की प्रतिशत उपलब्धि की मॉनिटरिंग की जाए, ताकि समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा हो सके।

उपाध्यक्ष ने कहा कि निर्धारित समय सीमा का पालन और गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न होना प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकता है।