बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर नामांकन करने साइकिल से निकले इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय, महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय बाबा विश्वनाथ, कालभैरव व बड़ा गणेश मंदिर में दर्शन-पूजन कर वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के लिए साइकिल से निकले। उन्होंने बेनिया बाग में राजनारायण पार्क में राजनारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं लहुराबीर में चंद्रशेखऱ आजाद व मलदहिया पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए आगे के लिए रवाना हुए।
अजय राय मिंट हाउस में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यापर्ण करेंगे। इसके बाद कचहरी पहुंचेंगे। यहां महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद प्रस्तावक कैंट से सपा प्रत्याशी रही पूजा यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश सिंह व कम्युनिस्ट नेताओं के साथ नामांकन करने जाएंगे।
अजय राय के नामांकन लेकर वाराणसी में समर्थकों में उत्साह है। जगह-जगह कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ अजय राय का स्वागत कर रहे हैं। अजय राय ने कहा कि आज का दिन बहुत पवित्र है। आज अक्षय़ तृतीया, परशुराम जयंती है। सनातन धर्म में लोग इंतजार करते हैं शुभ मुहुर्त में शुभ काम करें। आज धर्म व आध्यात्म की नगरी काशी का बेटा लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेगा।
उन्होंने कहा कि शहीद रमेश यादव के परिवार के लोगों का आशीर्वाद लेकर नामांकन करूंगा। उन्होंने सरकार पर तीखा प्रहार किया। बोले, यह पेपर लीक वाली सरकार है। नौजबान बेरोजगार हैं। लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।