रेलवे ने कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया, बचेगा समय, यात्रियों को सहूलियत 

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री सुविधा के लिए वाराणसी जं. स्टेशन पर इंजन रिवर्सल एवं इसमें लगने वाले समय की बचत के लिए कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है। इससे समय की बचत होगी। वहीं यात्रियों को सहूलियत होगी। 
 

वाराणसी। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री सुविधा के लिए वाराणसी जं. स्टेशन पर इंजन रिवर्सल एवं इसमें लगने वाले समय की बचत के लिए कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है। इससे समय की बचत होगी। वहीं यात्रियों को सहूलियत होगी। 

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 दिसम्बर से तथा गोरखपुर से 13 दिसम्बर से निम्नवत किया जाएगा। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संशोधित समयानुसार निम्नवत चलाई जाएगी।

परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 दिसम्बर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.35 बजे प्रस्थान कर निर्धारित पाथ एवं समय से चलकर दूसरे दिन वाराणसी जं. से 21.10 बजे, जौनपुर से 23.30 बजे, तीसरे दिन औंड़िहार से 00.22 बजे, मऊ से 01.35 बजे, बेलथरा रोड से 02.02 बजे, भटनी से 03.12 बजे तथा देवरिया सदर से 03.40 बजे छूटकर गोरखपुर 05.45 बजे पहुंचेगी।

परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 13 दिसम्बर, 2024 से गोरखपुर से 14.25 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15.27 बजे, भटनी से 15.48 बजे, बेलथरा रोड से 16.25 बजे, मऊ से 17.20, औंड़िहार से 18.22 बजे, जौनपुर से 19.45 बजे तथा वाराणसी जं. से 21.20 बजे छूटकर निर्धारित पाथ एवं समय से चलकर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.45 बजे पहुंचेगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु वाराणसी जं. स्टेशन पर इंजन रिवर्सल एवं इसमें लगने वाले समय की बचत के लिए 22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कोलकाता से 12 दिसम्बर से तथा गाजीपुर सिटी से 13 दिसम्बर से निम्नवत किया जाएगा। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप 22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संशोधित समयानुसार निम्नवत चलाई जाएगी।
 

फलस्वरूप परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 12 दिसम्बर से कोलकाता से 22.45 बजे प्रस्थान कर निर्धारित पाथ एवं समय से चलकर दूसरे दिन वाराणसी जं. से 10.15 बजे तथा जौनपुर से 12.00 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 13.50 बजे पहुंचेगी।

परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस 13 दिसम्बर से गाजीपुर सिटी से 22.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन जौनपुर से 00.10 बजे तथा वाराणसी जं. से 01.30 बजे छूटकर निर्धारित पाथ एवं समय से चलकर कोलकाता 13.05 बजे पहुंचेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु वाराणसी जं. स्टेशन पर इंजन रिवर्सल एवं इसमें लगने वाले समय की बचत के लिये 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार- गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संशोधित समयानुसार निम्नवत चलाई जाएगी।

फलस्वरूप परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस गोरखपुर से 11.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 12.05 बजे, भटनी से 12.30 बजे, सलेमपुर से 12.47 बजे, बेलथरा रोड से 13.08 बजे, मऊ से 13.50 बजे, औंड़िहार से 15.02 बजे, जौनपुर से 16.15 बजे तथा वाराणसी जं. से 18.25 बजे छूटकर निर्धारित पाथ एवं समय से चल कर दूसरे दिन शालीमार 09.35 बजे पहुंचेगी। परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 दिसम्बर, 2024 से शालीमार से 20.00 बजे प्रस्थान कर निर्धारित पाथ एवं समय से चल कर दूसरे दिन वाराणसी जं. से 11.40 बजे, जौनपुर से 13.55 बजे, औंड़िहार से 14.48 बजे, मऊ से 16.00 बजे, बेलथरा रोड से 16.42 बजे, सलेमपुर से 17.02 बजे, भटनी से 17.25 बजे तथा देवरिया सदर से 17.55 बजे छूटकर गोरखपुर 19.50 बजे पहुंचेगी। 


नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन 
बलिया से 11 दिसम्बर को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नही रहेगा। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.51 बजे पहुंचकर 21.53 बजे प्रस्थान करेगी। गोरखपुर से 09 एवं 10 दिसम्बर को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.51 बजे पहुंचकर 21.53 बजे प्रस्थान करेगी।


सूरत से 09 दिसम्बर को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जाएगी।
 
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09 दिसम्बर को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-वाराणसी- जौनपुर-औंड़िहार-मऊ- बलिया के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गाजीपुर सिटी, युसुफपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

छपरा से 10 दिसम्बर को चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
 
बलिया से 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गाजीपुर सिटी स्टेशन पर नही रहेगा।

बरौनी से 10 दिसम्बर को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गाजीपुर सिटी एवं युसुफपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।