वाराणसी में भीड़ को देखते हुए बढ़ाई गई ऑनलाइन क्लास की समय सीमा, इस दिन तक स्टूडेंट्स वर्चुअली करेंगे पढ़ाई
Updated: Feb 5, 2025, 14:38 IST
वाराणसी। जनपद के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। वाराणसी में भीड़ को देखते हुए ऑनलाइन क्लास 8 फरवरी तक जारी रहेंगी। इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे। केवल ऑनलाइन क्लास ही जारी रहेंगे। यह आदेश परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से जुड़े हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।
हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में कक्षाएं पूर्व की भांति भौतिक रूप से जारी रहेंगी। वहीं, परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में डीबीटी, आधार आईडी सीडिंग जैसे प्रशासनिक कार्य जारी रहेंगे। इस दौरान सभी प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य महत्वपूर्ण कार्य, जैसे बाल वाटिका, ऑपरेशन कायाकल्प, विद्यालय की मरम्मत, रंगाई-पुताई और एमडीएम संबंधित कार्य पूरे करने होंगे।
इसके अलावा, यदि किसी प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हो रहा हो, तो उसे निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।