वाराणसी में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सुनी जनता की समस्याएं, समाधान के लिए दिए अधिकारियों को निर्देश
वाराणसी। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने भाजपा के गुरु धाम कॉलोनी स्थित जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया, जहां दूर-दराज से आए लोगों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। मंत्री ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का जल्द समाधान करें। कुछ फरियादियों को, जो पत्रक लेकर आए थे, मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से मिलने के लिए मार्गदर्शन दिया।
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री, साथ ही मुख्यमंत्री, चाहते हैं कि शासन के प्रतिनिधि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें, जिससे शासन और आम नागरिकों के बीच की दूरी कम हो सके। इसी उद्देश्य से इस जनसुनवाई का आयोजन किया गया। मंत्री ने कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया।
मंत्री के आगमन पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया, जबकि कार्यकर्ताओं ने 'हर हर महादेव' के नारों से उनका अभिनंदन किया। इसके बाद, एमएलसी और जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित करने पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर भेलूपुर इंस्पेक्टर अपने पुलिस बल के साथ पहले से ही तैनात थे।
सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर मंत्री के पास पहुंचे थे। इस बार पर्यटन से जुड़े लोग भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे थे, जिसमें गेस्ट हाउस संचालक और टूरिस्ट वाहनों के संचालक शामिल थे। साथ ही, भदैनी स्थित पार्श्वनाथ मंदिर के मुद्दे पर भी तत्काल समाधान की मांग की गई।