चौकिए नहीं जनाब स्मार्ट सिटी में बिना बारिश भी सड़क पर होता है जलजमाव, सीवर के पानी से होकर गुजरते है काशीवासी

 

वाराणसी। स्मार्ट सिटी वाराणसी के बीएचयू के हैदराबाद गेट - सुसवाही मार्ग पर पिछले 3 वर्षों से जल भराव की समस्या मुख्य मार्ग पर बनी हुई है। हैदराबाद गेट के ठीक पास आने- जाने वाले लोगों को इस सीवर के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। यह मार्ग हाईवे मार्ग से भी जुड़ता है। इस मार्ग पर कई विद्यालय है। जिसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। वहीं सड़क मार्ग से सटे हुए कई दुकानें हैं। जहां पर खाद्य सामग्री खाने के लिए बीएचयू सहित अन्य जगह के छात्राएं पहुंचते हैं। यहां पिछले तीन वर्षों से सीवर का पानी जमा होने की समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों के व्यापार इससे चौपट हो रहा है।

इस मार्ग पर तीन वर्षों से पानी भरा है, लेकिन जिम्मेदार झांकने तक नहीं आते। जबकि इस समस्या को प्रधानमंत्री के संसदीय दफ्तर में भी उठा चुके हैं। स्थानीय लोग डीएम कार्यालय के हेल्पलाइन पर शिकायत कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि सीवर में आने-जाने वाले लोगों के इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है और इस सीवर के गंदे पानी से बदबू भी काफी तेजी से उठ रहा है। मुहल्ले में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।

स्थानीय दुकानदार अमित और सूरज मिश्रा ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र के संतोष कुमार मौर्य ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाने की बात कही। उन्होंने मांग की है कि सीवेज की समुचित व्यवस्था हो, जिससे लोग घर से बाहर निकल सकें। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी होती है। नालियां जाम होने के कारण कई दिनों से सीवर का पानी हैदराबाद गेट के सामने मुख्य मार्ग पर बह रहा है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूकानों के सामने बजबजाती गंदगी और बदबू के चलते लोगों का व्यवसाय चौपट हो रहा है।

देखिए तस्वीर..........................