वीर सपूतों की याद में दशाश्वमेध घाट पर जले आकाशदीप, गंगा सेवा निधि परिजनों को देगी सहायतार्थ निधि
वाराणसी। गंगा सेवा निधि की ओर से रविवार की शाम दशाश्वमेध घाट पर देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले वीर सपूतों की याद में आकाशदीप जलवाए गए। संस्था की ओर से देव दीपावली महोत्सव में भगीरथ शौर्य सम्मान से नवाजा जाएगा। वहीं शहीदों के परिजनों को 51,000 रुपये की सहायतार्थ निधि भी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम का प्रारम्भ गणपति वंदना व देश भक्ति गीत से हुआ। गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्मृति शेष पंडित सत्येन्द्र मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, सचिव सुरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सदस्य पंडित इन्दूशेखर शर्मा ने अमर वीरों को नमन करे हुए एवं अतिथि वृंद का स्वागत किया। देश के अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में 186 BN CRPF शहीद सुनिल कुमार पाण्डेय (075020815 ब CT/GD) ड्रग्स का लेन-देन कर रहे उग्रवादी को रोकने के प्रयास में शहीद हुए, शहीद हृदय नरायण सिंह (095021175 CT/GD) ड्यूटी के दौरान हाथी के अटैक में शहीद हुए, उत्तर प्रेदश पुलिस फार्स के शहीद संदीप निषाद (आ0 182030316) व शहीद राघवेन्द्र सिंह (आ0 162730630) दिनांक 24 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के दौरान शहीद हए, 08 BN NDRF शहीद संजीव कुमार, उत्तराखण्ड में बाढ़ और लैण्डलाईड के दौरान रेसक्यू करते समय शहीद हुए, रेलवे सुरक्षा बल मे शहीद सुधीर कुमार सिंह, तेल टैंकर की चोरी को रोकने के प्रयास मे शहीद हुए व शहीद रविन्द्र प्रताप सिंह, डियूटी के दौरान सड़क दुर्घटना के शिकार हुए एवं संस्था के संस्थापक पंडित सत्येन्द्र मिश्र की स्मृति में आकाशदीप प्रज्ज्वलित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतुल करवाल, महानिदेशक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), वाराणसी का स्वागत सुशांत मिश्र एवं श्याम लाल सिंह ने किया। कार्यक्रम अध्यक्ष डा. के एजिलरसन, माननीय संयुक्त पुलिस आयुक्त, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी का स्वागत आशीष तिवारी एवं इन्दू शेखर शर्मा ने किया। डा. अजय कुमार विश्वेश, जनपद न्यायधीश, वाराणसी का स्वागत पंकज अग्रवाल एवं डॉ. वीके सिंह ने किया। अतिविशिष्ट अतिथि मे महंत शंकर पुरी, अन्नपूर्णा मठ मंदिर, वाराणसी, रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री, अशोक तिवारी महापौर, सौरभ श्रीवास्तव, विधायक (कैण्ट), डीआईजी मनोज कुमार शर्मा, 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ, वाराणसी, एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, आरएस गौतम, डीसीपी, काशी जोन वाराणसी, कर्नल एसपी सिंह, डिप्टी-कमांडेन्ट, 39 जीटीसी, वाराणसी, ग्रुप कैप्टन जीएस घट्टी, स्टेशन कमांडेन्ट, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड,, वाराणसी, उप-कमांडेन्ट उमाकान्त ओझा, 95 बटालियन, सीआरपीएफ, वाराणसी, डिविजनल इंस्पेक्टर एसके सिंह, आरपीएफ, उत्तर पूर्व रेलवे, वाराणसी, श्री आलोक कुमार वर्मा, एडीएम (सिटी), वाराणसी इन सभी का स्वागत संस्था के सदस्य सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने किया। सांसकृतिक कार्यक्रम में प्रोफेसर रेवती साकलकर एवं तबला संगति प्रीतम मिश्र, हारमोनियम संगति पंकज मिश्र, मैराकस कु. प्रांजलि चतुर्वेदी ने प्रस्तुति देकर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में हनुमान यादव, सुरजीत, आशीष तिवारी, पंकज अग्रवाल, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अरूण अग्रवाल, डॉ वीके सिंह और डॉ. रजत सिंह उपस्थित रहे।