काशी विश्वनाथ धाम में शिव भक्तों के नहीं जलेंगे पांव, जर्मन हैंगर से होगी छांव, बिछेगी मैट
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ के धाम में शिव भक्तों के पांव नहीं जलेंगे। गर्मी के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। धाम में छांव के लिए जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं। वहीं मैट भी बिछाई जाएगी। भक्तों के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं जगह-जगह कूलर भी लगाए जाएंगे। ताकि बाबा के दर्शन को लाइन में लगे शिव भक्तों को गर्मी से राहत मिल सके।
तापमान दिनोंदिन बढ़ने लगा है। इससे फर्श गर्म हो जाती है और लाइन में लगे श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। उनकी दिक्कत को देखते हुए मंदिर प्रशासन सुविधा के इंतजाम करने में जुटा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि धाम में छांव का इंतजाम किया जा रहा है। शनिवार रात से ही धाम में जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं। तीन दिन में यह काम पूरा हो जाएगी।
सुरक्षा को लेकर महकमा अलर्ट
श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन अलर्ट है। चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से फोर्स के डिप्लायमेंट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गर्भगृह में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक नहीं होनी चाहिए। पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्य़वहार करें। जरूरत पड़ने पर उनकी पूरी मदद करें। यदि किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।