काशी में पीएम का हैंडब्लाक प्रिंट के अंगवस्त्रम व लकड़ी की कमल छतरी से हुआ स्वागत, बेहद खास हैं दोनों जीआई उत्पाद
वाराणसी। एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खास अंदाज में स्वागत किया गया। सीएम योगी ने मंच पर प्रधानमंत्री को हैंडब्लाक प्रिंट का अंगवस्त्रम ओढ़ाकर और लकड़ी की कमल छतरी भेंट कर अभिवादन किया। कारीगरी के लिहाज से बेहद खास माने जाने वाले दोनों उत्पाद पीएम को भी पसंद आए।
जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. रजनीकांत ने बताया कि हैंडब्लाक प्रिंट वाले अंगवस्त्रम पर राधाकृष्ण की लीलाओं को 6 रंगों का प्रयोग कर बनारस के रेशमी वस्त्र पर छपाई की गई है। इसमें लगभग 6 इंच से बड़ी एक-एक आकृति को उकेरा गया गया है। वहीं फूलपत्ती के परंपरागत डिजाइनों का मिश्रण करते हुए 2.5 मीटर की साइज में तैयार किया गया है। इसे काशी के मास्टर आर्टीजन वैभव कुमार की देखरेख में कई दिनों के प्रयास के उपरांत तैयार किया गया है।
डॉ. रजनीकांत ने बताया कि सीएम ने पीएम को स्मृति चिह्न के रूप में बनारस वुड कार्विंग की 24 इंच के आकार की कमल छतरी भेंट की। इसे स्टेट अवार्डी चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा ने कैमा की लकड़ी को तलाश कर बारीक नक्काशी द्वारा तैयार किया गया है। इसमें शिल्प के साथ विज्ञान का प्रयोग हुआ है। कमल के नीचे लगे पेंच को घुमाने से पंखुड़ी खुलने लगती है। वहीं दूसरी दिशा में घुमाने पर बंद हो जाती है।
काशी में चांदी एवं अन्य धातु में कमल छतरी बनाकर उसमें शिवलिंग रखकर अभिषेक करने की परंपरा प्राचीन काल से रही है। मास्टर आर्टीजन चंद्रप्रकाश ने इसे लकड़ी में नक्काशी कर एक सप्ताह की कुशल कारीगरी से तैयार किया गया है। इसके नीचे बेस में गज, वृषभ और अश्व को बनाया गया है।