मामूली विवाद में दो साथियों संग मिलकर युवक का सिर कूचकर मार डाला, 4 दिन बाद पुलिस ने दबोचा
मृतक राजेश सरोज, निवासी सभईपुर, थाना शिवपुर, की सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 525/2024, धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस कमिश्नर ने घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश देते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया।
डीसीपी गोमती जोन के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा के नेतृत्व में गठित टीम ने इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर रविवार को मुख्य आरोपी हीरालाल यादव (30) को कोईराजपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया।
गिरफ्तार किए गए हीरालाल यादव ने बताया कि घटना के दिन, ग्राम भेलखा में देशी शराब की दुकान के पास मृतक से हुए विवाद के बाद उसने गुस्से में आकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर राजेश सरोज की हत्या कर दी।
पहले गिरफ्तार हो चुके हैं दो अन्य आरोपी
इस मामले में दो अन्य आरोपी, बबलू यादव और अखिलेश यादव उर्फ नथूनी यादव, को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों की गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह, एसआई शिवानंद सिसौदिया, हेड कांस्टेबल सुरेश विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल बृजभूषण यादव, कांस्टेबल बीरबहादुर यादव व कांस्टेबल पंकज कुमार शामिल रहे।