'लोकतंत्र में विपक्ष शत्रु नहीं, सचेतक होता है' राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर कांग्रेस में आक्रोश, अजय राय ने भाजपा पर साधा निशाना
अजय राय ने कहा, "लोकतंत्र में विपक्ष शत्रु नहीं, बल्कि सचेतक होता है, और राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान देशभर में गरीब, किसान, युवा, महिला, दलित और अन्य समाज के लोगों से जुड़कर उनके दिलों को जीता है।"
अजय राय ने भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए अनर्गल बयानों की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी आज देश में न्याय और अधिकारों की लड़ाई का चेहरा बन चुके हैं। ऐसे में भाजपा नेता उनकी लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के घटिया बयान देकर खुद को लाइमलाइट में लाने की कोशिश कर रहे हैं। राय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन बयानों पर चुप्पी साधे हुए हैं, जो इस बात का संकेत हो सकता है कि उनकी मौन स्वीकृति भी हो सकती है।
कांग्रेस पार्टी ने मांग किया है कि राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले नेताओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश के लोकतंत्र की नींव महान आदर्शों और बलिदानों से रखी है, और हम इसे किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, सुनील राम और अन्य प्रमुख कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।