काशी के पौराणिक गलियों में अवैध स्टैंड ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की परेशानी

 
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी की पौराणिक गलियों में अवैध स्टैंडो की वजह से देश - विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा दी है। वाराणसी में जहां एक तरफ बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है, तो वही दूसरी ओर गलियों में अवैध रूप से मोटरसाइकल खड़े होने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस परेशानी से रूबरू होना पड़ रहा है। तस्वीरों में दिख रहा यह स्थान कही और नही बल्कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 3 के पास का है।
अवैध तरीके से खड़ी इन वाहनों के कारण स्थानीय दुकानदार और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है, लेकिन इसके बावजूद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है, कि गेट नंबर 3 से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटकों का आना -जाना होता है, लेकिन मोटर साइकिल से आने वाले लोग बेपरवाह होकर अपनी मोटर साइकिल को गली में खड़ी कर चले जाते है। इस वजह से लोगो को गलियों से होकर आने जाने में काफी दिक्कत होती हैं।
स्थानीय दुकानदारों की माने तो कई बार इन गलियों में अवैध रूप से खड़े वाहनों की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, क्योंकि गलियों के दोनो तरफ बेतरती से वाहन खड़े रहते है। ऐसी स्थिति में भिड़ होने पर न तो कोई गई से निकल पाता है और न ही कोई अंदर की तरफ आ पाता है। इस स्थिति में जाम की स्थिति गलियों में उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय दुकानदारों ने LIVE VNS के माध्यम से अधिकारियों से अवैध रूप से खड़े हो रहे वाहनों पर रोक लगाने की मांग किया है।